शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के माना बस्ती इलाके में एक शादीशुदा महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली है. तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तड़के सुबह 9 बजे की है.
जानकारी के मुताबिक महिला का नाम किरण दुबे (45 वर्ष) है. उसके 2 बच्चे भी है. खुद को आग के हवाले करने की वजह से महिला का शरीर 90% तक जल चुका है. महिला के भाई का आरोप है कि ससुराल वालों के मानसिक और दहेज प्रताड़ना के कारण उसकी बहन ने खुद को जलाया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची माना पुलिस ने महिला को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. माना पुलिस का कहना है कि महिला की 2006 में शादी हुई थी. हालांकि महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.