रायपुर- जिन्ना और सावरकर पर टिप्पणी करते हुए छत्तीसगढ़ के मंत्री टी एस सिंहदेव का लिखे गए ट्वीट पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी ट्विटर पर कमेंट के जरिए आई है. धमकी देने वाले व्यक्ति ने लिखा है कि- देश में अभी बहुत गोडसे हैं, इसलिए अपने आप को गांधी मत समझना.

ट्विटर पर मंत्री को मिली इस धमकी पर कांग्रेस भड़क गई है.जिला कांग्रेस कमेटी ने इसकी शिकायत थाने में की है. कांग्रेस ने मांग की है कि धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए. इधर पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है.अंबिकापुर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विलियम टोप्पो ने मामला दर्ज करते हुए साइबर सेल द्वारा तत्काल जांच कराते हुए आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ लेगी. बता दें कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने नागरिकता संशोधन बिल के संदर्भ में ट्वीट कर अपनी टिप्पणी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि-

श्री मोदी और श्री अमित शाह आधुनिक समय के जिन्ना और सावरकर हैं, जो एक बार फिर से हमारे सामाजिक ताने-बाने को धार्मिक तर्ज पर बांटना चाहते हैं. वे भारत के विचार के लिए खतरा है. हम उनके विभाजनकारी एजेंडे को कभी सफल नहीं होने देंगे. भारत उन्हें हरा देगा.

 

इस ट्वीट के जवाब में ही रिषभ वर्मा नाम के यूजर ने अपने रिप्लाई में उन्हें धमकी दी है. इस धमकी में रिषभ ने लिखा है कि-

अपने आप को गांधी मत समझना, क्योंकि अभी गोडसे बहुत है इंडिया में, जो इंडिया के लिए आप जैसे कई गांधी को रास्ता दिखा सकते हैं.

इस मामले में मंत्री टी एस सिंहदेव ने लल्लूराम डाट काम से बातचीत में कहा कि

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने लिखित शिकायत थाने में दे दी है. कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. ऐसे हिंसक विचार देश और समाज के लिए चिंता का विषय है. ऐसे ही विचार हैं, जिन्होंने देश का बंटवारा किया है. जो भी कार्रवाई हो सकती है, वह करनी चाहिए.