रायपुर- जल्द ही रिटायर्ड आईपीएस गिरधारी नायक को पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग मिल सकती है. खबर है कि उन्हें राज्य मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाया जा सकता है. सूत्र बताते हैं कि राज्य सरकार ने उन्हें सदस्य बनाए जाने के लिए इसका प्रस्ताव राजभवन को भेजा है. राज्यपाल की मंजूरी के बाद नियुक्ति आदेश जारी किया जा सकता है

1983 बैच के आईपीएस अधिकारी गिरधारी नायक हाल ही में रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के पहले नायक जेल डीजी के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. नायक सूबे के सीनियर आईपीएस अधिकारी रहे हैं. तत्कालीन सरकार में डीजी रहे ए एन उपाध्याय भी वरिष्ठता क्रम में उनके जूनियर थे. हालांकि पुलिस महकमे के ज्यादातर अधिकारी मानते हैं कि मानवाधिकार आयोग में गिरधारी नायक को सदस्य बनाया जाना, कम आंकने जैसा हैं, क्योंकि नायक डीजी स्तर के अधिकारी रहे हैं, जबकि पूर्व में राज्य का इतिहास ऐसा भी रहा है कि आईजी स्तर के रिटायर्ड अधिकारी आयोग के चेयरमेन रहे हैं.