रायपुर। बस्तर से लोकसभा सांसद दीपक बैज को संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से जनजातीय कार्य मंत्रालय के लिए गठित परामर्शदात्री समिति के स्थाई सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है.
भारत सरकार के अवर सचिव अनिल कुमार की ओर से यह आदेश 4 दिसंबर को जारी किया गया है. बता दें कि परामर्शदात्री समिति सरकार को संबंधित विषय पर नीति-निर्धारित करने में मदद करते हैं. इस लिहाज से सांसद दीपक बैज जनजातीय के लिए भारत सरकार के नीति-निर्धारण में अहम भूमिका अदा करेंगे.