रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल की ओर से बुधवार 13 सितंबर को एक दिवसीय राज्यस्तरीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जा रहा है. इस शिविर में कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ कांग्रेस वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता राजनीति में सोशल मीडिया के इस्तेमाल का प्रशिक्षण लेंगे. सुबह 11 बजे क्वीन्स क्लब व्ही.आई.पी. रोड रायपुर में आयोजित कार्यशाला में बताया जाएगा कि फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप के इम्पेक्ट को भी जानेंगे और उनके साइड इफ्केट को भी.
कार्यशाला में दिल्ली से विशेष रूप से म.प्र./छ.ग. की सोशल मीडिया प्रभारी रुचिरा चतुर्वेदी मौजूद रहेंगी. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का वेब पेज एवं मोबाईल एप्प भी लांच किया जाएगा। इसके साथ ही समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सोशल मीडिया कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी। सोशल मीडिया छत्तीसगढ़ प्रदेश समन्वयक राजेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की मजबूत सोशल मीडिया टीम तैयार हो चुकी है। जिसमें भाजपा शासन के कारनामों को आम जन तक पंहुचाने में सहायता मिलेगी.