रायपुर- रायपुर हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल को कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा चुका है, लेकिन इसका संचालन अब तक शुरू नहीं किया जा सका है. केंद्र सरकार ने बीजेपी सांसद सुनील सोनी के सवाल पर लोकसभा में लिखित जवाब में यह स्पष्ट किया है कि कार्गो टर्मिनल को अब तक सीमा शुल्क के अंतर्गत अधिसूचित नहीं किया गया है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन अब तक नहीं होने की वजह से भी कार्गो टर्मिनल का संचालन शुरू नहीं है. केंद्र ने कहना है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने कार्गों सुविधाओं के संचालन के लिए बेहद अहम मानदंड है.
केंद्र सरकार ने अपने लिखित जवाब में बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कार्गो लाजिस्टिक एंड एलाइड सर्विसेज लिमिटेड ने 945 वर्गमीटर क्षेत्र में पुराने टर्मिनल भवन को परिवर्तित कर अंतरदेशीय एयर कार्गो सुविधा का निर्माण किया है, लेकिन फिलहाल कार्गो सर्विसेज का संचालन नहीं किया जा रहा है.
नागर विमानन मंत्री ने संसद में अपने लिखित जवाब में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर हवाई अड्डे के पुराने यात्री टर्मिनल को एयर कार्गो की सुविधा देने की मांग की थी. इस मांग के अनुरूप ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कार्गों टर्मिनल के रूप में इसे विकसित किया है.