खुशबू ठाकरे, रायपुर। सनी सिंह की अपकमिंग फिल्म जय मम्मी दी का ट्रेलर 12 दिसंबर को रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर इतना मजेदार है कि आप हंसने के लिए मजबूर हो जाएगे. ट्रेलर से पहले इस फिल्म का पोस्टर सामने आया था, जो देखने में काफी मजेदार था. ट्रेलर की बात करे तो फिल्म के लीड स्टार सनी सिंह और सोनाली सेहगल ने इस फिल्म से पहले प्यार का पंचनामा-2 में साथ काम किया है. ये फिल्म इन दोनों की दूसरी फिल्म होगी.

इस फिल्म में सनी सिंह की मां का रोल सुप्रिया पाठक और सोनाली की मां का रोल पूनम ढिल्लन ने किया है. दोनों ही कलाकार एक बेहतरीन अभिनेत्रिया हैं. जहां सुप्रिया पाठक की कॉमिक टाईमिंग के सब दीवाने है, वही दूसरी ओर पूनम ढिल्लन बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रही. दोनों ही कलाकारों की मजेदार नोकझोक ट्रेलर में दिखाई दे रही है.

ट्रेलर में ये साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों ही मम्मायों की आपस में नहीं पटती है और दोनों ही एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगें रहती है. इस फिल्म के निर्माता लव रंजन है और फिल्म का निर्देशन नवजोत गुलाटी ने किया है. फिल्म के ट्रेलर में सभी कलाकारों की एक्टिंग बेहद ही खुबसूरत है. यह एक कॉमेंडी जोनर की फिल्म है. जो 17 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है.