रायपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. नगरीय निकाय चुनाव खत्म होने के साथ ही ग्रामीण सरकार बनाने के लिए आचार संहिता लग जाएगी. माना जा रहा है कि 28 दिसंबर तक चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी.
राज्य के 27 जिले के 400 जिला पंचायत सदस्य, 2 हजार 976 जनपद पंचायत सदस्य, 11 हजार 664 सरपंच तथा 1 लाख 60 हजार 572 पंच मिलाकर कुल 1 लाख 75 हजार 612 जनप्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा. इस चुनाव में 1 करोड़ 40 लाख मतदाता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय के साथ-साथ त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा है. आयोग से जुड़े सूत्र इस बात की तस्दीक करते हैं कि 26 जनवरी के पहले तक पंचायत चुनाव खत्म कर लिए जाएंगे.
26 बिंदुओं पर होगी समीक्षा
राज्य निर्वाचन आयोग 17 दिसंबर को न्यू सर्किट हाउस में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा. इस दौरान परिसीमन के संबंध में हाईकोर्ट में दायर याचिका की स्थिति, जिला/जनपद सदस्यों, सरपंच एवं पंच पदों की जानकारी, मतदाताओं की संख्या, पंचायतवार जानकारी, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, मतदान कर्मियों की व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, अधिकारियों का प्रशिक्षण, मतदान सामग्री का वितरण, नाम निर्देशन, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, मतपत्रों का मुद्रण जैसे विषयों पर समीक्षा की जाएगी.