दिल्ली. जानी मानी फोन निर्माता कंपनी एपल ने अपने आईफोन 11 प्रो का गोल्ड औऱ डायमंड एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एक इवेंट में इसे ग्लोबली लांच किया.
जो खास बात है, वो ये कि जितनी इस मोबाइल के गोल्ड औऱ डायमंड वैरिएंट की कीमत है, उतने में तो आदमी ऑडी और मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ी ले ले. इसकी कीमतों को लेकर पूरी दुनिया में एक बार फिर से एपल की चर्चा हो रही है.
फोन के एक वेरिएंट Credo Christmas स्टार डायमंड की कीमत करीब 130000 डॉलर (यानि करीब 92 लाख रुपये) है. वहीं इसके 11 प्रो मैक्स की कीमत 150000 डॉलर (यानि की करीब एक करोड़ रुपये) के प्राइस के साथ साइट पर मौजूद है. ये अब तक का सबसे महंगा फोन है. कंपनी ने फोन में तीन कैरेट डायमंड और आठ छोटे डायमंड लगाए हैं.