रायपुर। कांग्रेस पार्टी आर्थिक मंदी, किसान विरोधी नीतियों, महिला हिंसा, बेरोजगारी और संविधान पर हमले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आज शनिवार को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में शक्ति प्रदर्शन करते हुए जमकर विरोध जाहिर करेगी. भारत बचाओ आंदोलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस रैली में लाखों लोग जुटेंगे जो केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे.
इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.
छग से करीब 700 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे दिल्ली
भारत बचाओ आंदोलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश सरकार के मंत्री, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम पार्टी के विधायक और आला-नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में छत्तीसगढ़ से 7000 से अधिक कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस रैली में छग की ऐतिहासिक भागीदारी होने जा रही है. छत्तीसगढ़ के कोने कोने से ट्रेनों, बसों और गाड़ियों के काफिले से कार्यकर्ताओं का हुजूम दिल्ली में दाखिल हो रहा है.रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जुटाकर ताकत दिखाने की कोशिश की जाएगी. इस रैली में छत्तीसगढ़ को 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अनुमति नहीं देने का मुद्दा भी शामिल है. जिसको लेकर भी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी.
बता दें कि पहले ये रैली 30 नवंबर को होने वाली थी लेकिन बाद में संसद के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर इसको 14 दिसंबर को शिफ्ट कर दिया गया.