मुंबई। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘मैं राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी हूं’ पर देश की राजनीति में उबाल आया है. ऐसे में महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी से सरकार चला रही शिवसेना के संजय राउत ने भी ट्वीट कर उसमें तड़का लगा दिया है.
शिवसेना के संजय राउत ने एक के बाद एक ट्वीट किया.
हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी में विश्वास करते हैं. वीर सावरकर का अपमान न करें.
जय हिंद.
वीर सावरकर न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश के देवता हैं. सावरकर नाम गर्व और गौरव का देश है. नेहरू और गांधी की तरह, सावरकर ने स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया. ऐसे हर भगवान को सम्मानित किया जाना चाहिए.
जय हिंद.
संजय राउत ने अपने ट्वीट के जरिए सीधे राहुल गांधी के बयान पर बड़ा संदेश दिया है. इसको लेकर राजनीतिक विश्षेलक अलग-अलग मायने लगा रहे हैं. अगर ट्वीट की बात आई-गई हो तो ठीक है, नहीं तो फिर से महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान मचने में देर नहीं लगेगी.