रायपुर। 15 से 22 दिसम्बर तक गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर यूनियन क्लब में खेल महोत्सव 2019 का आयोजन किया जा रहा है. आज सुबह विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इसका शुभारंभ करेंगे.
यूनियन क्लब के अध्यक्ष डॉ. ए फ़रिश्ता एवं महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना मार्गदर्शन दिया. उन्होंने इस अवसर पर यूनियन क्लब के ऐतिहासिक महत्व की चर्चा करते हुए इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपील की. इस प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक जीएस भाम्बरा हैं.
टेनिस में अंडर 14 एवं 16 की गर्ल्स एवं बॉयज की सिंगल्स की प्रतियोगिता और ओपन एवं 45+,55+,65+ डबल्स की प्रतियोगिता होगी. वहीं बैडमिन्टन में अंडर 14 एवं 16 की गर्ल्स एवं बॉयज की सिंगल्स की प्रतियोगिता तथा 35+,45+,55+, डबल्स की प्रतियोगिता होगी.