मनोज यादव, कोरबा। पुलिस अधिकारी के बेटे को ना जाने हुआ, जान देने के लिए दर्री बांध से कूद गया. लेकिन उस युवक का दुर्भाग्य कहें कि जान तो गई नहीं, बल्कि उसके हाथ-पांव जरूर टूट गए. सूचना पर 112 के जवानों और मछुआरों ने युवक को बांध से बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार, बाल्को थाने में पदस्थ एएसआई छेदीलाल जाटव के पुत्र विक्रम सिंह रात 3 बजे से घर से गायब हो गए. इसकी सूचना पर पुलिस भी सतर्क थी. अन्य जगहों के साथ पुलिस वाले बांध के आसपास भी सतर्क थे. सुबह 8 बजे के आसपास युवक के बांध में कूदने की खबर मिली.
डायल 112 के जवानों और मछुआरों ने जगह पर पहुंच कर विक्रम पानी से बाहर निकाला. बांध में कूदने से विक्रम के हाथ-पांव टूट गए थे, जिसे अस्पताल दाखिल कराया गया. उसने यह कदम क्यों उठाया इसके विषय में पुलिस जानकारी हासिल कर रही है.