दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक के संसद से पारित होने के बाद असम और पूर्वोत्तर राज्य में फैली हिंसा जहां शांत हो गई है, वहीं इसके विरोध में रविवार को दिल्ली में सुलग उठा. प्रदर्शनकारियों ने बसों में आग लगाने के साथ निजी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. प्रदर्शनकारियों का पीछा करते हुए दिल्ली पुलिस जामिया यूनिर्सिटी कैंपस में घुस गई.

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में रविवार को माहौल गर्म रहा. पहले तो प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की तीन बसों को जहां आग लगा दी, वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी को नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा निजी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग करने के अलावा आंसू गैस के गोले छोड़े.

प्रदर्शनकारियों का पीछा करते हुए पुलिस जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस गई. इस दौरान लाइब्रेरी में नुकसान पहुंचा रहे प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाला. इसके साथ कैंपस में मौजूद छात्रों को बाहर निकाला. जामिया यूनिवर्सिटी प्रबंधन और छात्र यूनियन ने आंदोलन में शामिल होने से इंकार करते हुए पुलिस पर जबरिया बल प्रयोग का आरोप लगाया.