राची। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज सोमवार को 15 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है. इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47.85 लाख मतदाताओं (25.40 लाख पुरुष, 22.44 लाख महिला व 81 थर्ड जेंडर) के वोट 221 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इन 15 विधानसभा सीटों में से तीन सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. 10 सीटों पर सुबह शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. जबकि, पांच सीटों पर दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा.

इन 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में मतदाताओँ में भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं. कड़ाके की ठंड के बीच भी लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए पूलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का मतदान यहां जारी है.

इन सीटों पर डाले जा रहे वोट

झारखंड की मधुपुर, बगोदर, गांडे, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, देवघर, जमुआ और चंदनकियारी विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. ये सभी सीटें सूबे की चार जिलों में फैली हैं.