दिल्ली. इन दिनो स्मार्टफोन कंपनियां अपने पुराने जमाने के हिट फोन को नए रंग रुप और तेवर में बाजार में लांच कर रही हैं. इस कड़ी में मोटोरोला का भी नाम जुड़ गया है.
मोटोरोला ने कभी अपने बेहद मशहूर और मुड़ने वाले फोन मोटो रेजर को दोबारा भारतीय बाजार में लांच करने की घोषणा की है. इसे कंपनी Moto Razr 2019 के नाम से भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने मोटो रेजर की भारत में लॉन्चिंग को लेकर एक टीजर भी जारी किया है.
कंपनी ने अभी इस फोन की लांचिंग की डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को दिसंबर के अंत तक भारतीय बाजार में उतारेगी. मोटो रेजर में कैमरा और दमदार प्रोसेसर होगा. इसकी भारत में कीमत एक लाख रुपये के आसपास होने की संभावना है. फोन में 6.2 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले होगा. परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी और छह जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा. फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूट कैमरा होगा.