रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संदेश में कहा है कि कौशिक ने हमेशा पत्रकारिता के उंचे मानदण्डों को बनाए रखा। उनकी पहचान खबरों में निष्पक्षता और विश्वसनीयता को लेकर थी. उनका निधन प्रदेश के पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृतआत्मा की शांति और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अभी अभी सांध्य दैनिक प्रखर समाचार के वरिष्ठ पत्रकार एवं रायपुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य रविकांत कौशिक जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला।.उनका जाना मीडिया जगत एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे…
अभी अभी सांध्य दैनिक प्रखर समाचार के वरिष्ठ पत्रकार एवं रायपुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य श्री रविकांत कौशिक जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला।
उनका जाना मीडिया जगत एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 15, 2019
बता दें कि कल रविवार की शाम राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया था. जहां उनका निधन हो गया.