संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज मुंगेली जिले के लोरमी दौरे पर थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता गृहमंत्री से समस्याओं को लेकर मुलाकात करना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने मुलाकात करने से इंकार कर दिया. जिससे नाराज बीजेपी नेता कहा कि भूपेश सरकार के सभी मंत्री अहंकारी हो गए है.

दरअसल लोरमी क्षेत्र के किसानों की समस्या एवं धान खरीदी केंद्रों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता पूरे प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति लेकर गृहमंत्री से मिलकर व्याप्त समस्या का निराकरण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपने पहुंचे हुए थे. जिनसे मंत्री ने मिलने साफ तौर पर मना कर दिया. जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो मंत्री ने मिलने का समय दिया, लेकिन बाद में मिलने से ही इंकार कर दिया. जिस पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

बीजेपी नेता रवि शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार के सभी मंत्री अहंकारी हो गए हैं. इन्हें किसी की समस्या से कोई लेना देना नहीं है. जिसका ताजा उदाहरण आज लोरमी में देखने को मिला है.

वहीं इसको लेकर मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्री ने कहा कि गृहमंत्री आज के दौरे को सरकारी नहीं निजी पार्टी कार्यक्रम और आचार संहिता लगने की बात कहते हुए मिलने पहुँचे बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने मना कर दिया. क्योंकि आचार संहिता में किसी तरह कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता है.