बिलासपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर रेल मंडल के अजमेर एवं पालनपुर सेक्शन में भीमला-मावल रेलवे स्टेशनों के बीच एवं रेलवे के अम्बाला रेल मंडल के अम्बाला-लुधियाना रेलवे स्टेशनों के बीच में नान-इंटरलाकिंग कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियां को परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है.

यह कार्य अजमेर रेल मंडल रेल मंडल में 17 दिसम्बर 2019 से 18 जनवरी 2020 तक नान-इंटरलाकिंग/इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा. अम्बाला रेल मंडल में 19 दिसम्बर 2019 को 7 घंटे का कार्य किया जाएगा. इस कार्य के फलस्वरूप इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग रवाना की जाएगी.

परिवर्तित मार्ग रवाना होने वाली गाड़ियां 

  • 19 दिसम्बर 2019 को जम्मूतवी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सनेहवाल-चण्डीगढ मार्ग से होकर चलेगी.
  • 18 दिसम्बर 2019 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18215 दुर्ग- जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चण्डीगढ-सनेहवाल मार्ग से होकर चलेगी.
  • 3 जनवरी 2020 को अजमेर से चलने वाली गाडी संख्या 18422 अजमेर-पूरी एक्सप्रसे परिवर्तित मार्ग अजमेर-चित्तौडगढ-बडौदा होकर चलेगी.