हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पत्थर गैंग के चार सदस्यों को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. पत्थर गैंग के सदस्यों ने राजधानी के टिकरापारा, पंडरी और  विधानसभा के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. गैंग के सदस्य ग्रुप में जाकर सूने मकान को  निशाना बनाते थे.

आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों रूपए के जेवर जब्त किए हैं. रायपुर रेंज आईजी आनंद छाबड़ा  इस पूरे मामले पर आज दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेन्स कर खुलासा करेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी समेत पूरे प्रदेश में 50 से अधिक चोरियों की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया है. रायपुर बिलासपुर दुर्ग भिलाई समेत प्रदेश के कई जिलों में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर आरोरपी फरार हुए थे.

बता दें कि ये शातिर गैंग मप्र,छग समेत देश के सभी प्रदेशो में बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.