रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी सियासत का दौर जारी है. दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में प्रचार पर निकले प्रत्याशियों को कहीं-कहीं विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. विरोध का एक ऐसा ही नजारा राजधानी रायपुर के अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 में देखने को मिला है.
सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगा कर भाजपा प्रत्याशियों का विरोध किया गया है. विरोध स्वरुप घर के बाहर पोस्टर टांग कर साफ-साफ शब्दों में कहा गया है कि “इस घर में बहू- बेटिया और बेटे रहते हैं कृपया यहां भाजपा और संघ के लोग वोट मांगने न आएं”
किसी भी प्रत्याशी के विरोध का ये तरिका अरविंद दीक्षित वार्ड में ये पोटर चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस बारे में लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए सामजिक कार्यकर्त्ता कुणाल शुक्ला ने बताया कि कठुआ गैंगरेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर, स्वामी चिन्मयनंद, राघवजी, और प्रदीप जोशी को जिस प्रकार भाजपा बचाने का प्रयास कर रही है. बेटियां और बेटे दोनों को इनसे ख़तरा है. यही वजह है कि भाजपा के विरोध स्वरूप मैंने घर के बाहर ये पोस्टर लगाया है. मै ये चाहता हूं कि भाजपा और आरएसएस के लोग मेरे घर वोट मांगने न आएं.