रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक साल की उपलब्धियां गिनाई. इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, वनमंत्री मोहम्मद अकबर समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

ये है चुनावी घोषणा पत्र…

 

बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे.