पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा व बस्तर आईजी पी सुंदरराज इन्द्रावती नदी को डोंगी से पार कर ग्रामीणों से रूबरू होने पहुंचे. बड़े अधिकारियों को अपने बीच पाकर पहली बार धूर नक्सल प्रभावित इलाके पाहुरनार, कौरगॉव, तुमड़ीगुंडा, करका के ग्रामीणों में खुशी नज़र आई.
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने ग्रामीणों को कहा कि आज छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है. हम ग्रामीणों की मदद के लिए इन्द्रावती नदी में ब्रिज बनवाने का काम जल्द पूरा कर लेंगे. नदी पार के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा पहुंचाने के लिए हम हर संभव मदद करेंगे.
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने स्कूली बच्चों को किताबे और चॉकलेट के साथ ग्रामीण महिलाओं को कंबल दिया. इसके साथ ही बस्तर आईजी ने ग्रामीणों को कहा कि हम विकास के एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. जनता का विश्वास जितना हमारी पहली प्राथमिकता है. आज के लगे कैंप में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गये थे. दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों की पार्टी 1 दिन पहले से ही इन्द्रावती नदी के पार भेजकर एरिया डॉमिनेशन करवाया गया.
प्रशासन की मदद के लिये इन्द्रावती नदी के पार गायत्री परिवार के सदस्यों में भरपूर योगदान दिया. पूरे कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों को निःशुल्क में पानी पिलाना और ग्रामीणों की लगातार सेवा करते नजर आये. प्रशासन ने कैंप में पहुंचे ग्रामीणों को भोजन व्यवस्था और निशुल्क में समान भी बांटे.