हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंधी में पंच-सरपंच महासम्मेलन एवं कृषक उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत अरपा पैरी की धार से हुई. मुख्यमंत्री ने मंच से 18 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. साथ ही पंच-सरपंचों को सम्मानित भी किया. उन्होंने सीपत को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा भी की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के द्वारा गौठानों में पैरा दान करने पर बधाई दी. साथ ही किसानों को शपथ दिलाई की अपना धान सोसाइटी में ही बेचे. शासन के द्वारा चलाये गए महत्वकांक्षी योजना का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा हैं. वहीं सीएम भूपेश ने एनआरसी और सीएए कानून को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना भी साधा.