दिल्ली. वैसे तो ज्यादातर राज्यों की एक या फिर दो राजधानी होती हैं लेकिन आंध्र प्रदेश की सरकार एक नया रिकार्ड बनाने जा रही है.
राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य की तीन राजधानी बनाई जाएंगी. इनमें से एक उत्तरी तटीय आंध्र जबकि दूसरी मध्य आंध्र और तीसरी राजधानी रायलसीमा आंध्र में होगी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने विधानसभा में इसका ऐलान किया. रेड्डी ने कहा कि विशाखपत्तनम एग्जीक्यूटिव कैपिटल, कर्नूल को ज्यूडिशियल कैपिटल और अमरावती को लेजिस्लेटिव कैपिटल सरकार बनाएगी.
आंध्र प्रदेश विधानसभा को जानकारी देते हुए मुख्यंमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बताया कि राज्य सरकार तीन राजधानी बनाने जा रही है. जिनमें से एक विधायी राजधानी होगी जबकि एक कार्यकारी राजधानी और एक न्यायिक राजधानी होगी. सीएम जगनमोहन ने कहा कि इन राजधानियों को स्थापित करने के लिए प्रतिष्ठित कंसल्टेंसी फर्मों की मदद ली जाएगी.