रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कल मंगलवार देर रात को 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत एक साथ होगी. 10वीं बोर्ड की कुल 77 विषयों एवं 12वीं बोर्ड की कुल 116 विषयों की परीक्षाएं होंगी. इनमें कौशल आधारित समेत भाषाओं व प्रमुख विषय भी शामिल है. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से शुरू होंगी. जहां 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 मार्च को खत्म हो जाएंगी. वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 मार्च को खत्म होंगी.
परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और हर स्टूडेंट को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं को अलग-अलग क्लियर करना होगा. एग्जाम में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. बोर्ड ने परीक्षा की डेट शीट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की है. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.
10वीं बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शिड्यूल
तारीख विषय
17 फरवरी 2020 – होम साइंस
26 फरवरी 2020 – इंग्लिस कॉम्युनिकेटिव , इंग्लिश लैंग्वेज व लिट्रेचर
29 फरवरी 2020 – हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी
4 मार्च 2020 – साइंस थ्योरी, साइंस प्रैक्टिकल
7 मार्च 2020 – संस्कृत
12 मार्च 2020 – मैथ्स स्टैंडर्ड, मैथ्स बैसिक
18 मार्च 2020 – सोशल साइंस
20 मार्च 2020 – कंप्यूटर एप्लिकेशन
12वीं बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शिड्यूल -
तारीख विषय
22 फरवरी 2020 – साइक्लोलॉजी
24 फवरी 2020 – फिजिकल एजुकेशन
27 फरवरी 2020 – इंग्लिश इलेक्टिव व इंग्लिश कोर
28 फरवरी 2020 – उर्दू कोर एवं इलेक्टिव, संस्कृति कोर एवं इलेक्टिव
2 मार्च 2020 – फिजिक्स
3 मार्च 2020 – हिस्ट्री
5 मार्च 2020 – अकाउंट्स
6 मार्च 2020 – पॉलिटिकल साइंस
7 मार्च 2020 – कैमिस्ट्री
13 मार्च 2020 – इकोनॉमिक्स
14 मार्च 2020 – बॉयोलॉजी
17 मार्च 2020 – मैथ्स
20 मार्च 2020 – हिंदी कोर एवं इलेक्टिव
23 मार्च 2020 – जियोग्राफी
24 मार्च 2020 – बिजनेस स्टडीज
26 मार्च 2020 – होम साइंस
28 मार्च 2020 – बाॅयोटेक्नोलॉजी
30 मार्च 2020 – सोशलॉजी