नई दिल्ली। निर्भया केस में दोषी करार दिए गए चार आरोपियों में से एक अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के साथ ही अब फांसी की चर्चा होने लगी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट दिए जाने को लेकर अगली सुनवाई 7 जनवरी को तय की है.

निर्भया केस में फांसी की सजा पाए चारों दोषियों के साथ निर्भया के माता-पिता के लिए बुधवार का दिन खास रहा. पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच और कोर्ट में चले ट्रायल को सही ठहराते हुए दोषी अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पटियाला कोर्ट में सभी दोषियों को फांसी पर चढ़ाए जाने के लिए डेथ वारंट जारी किए जाने पर बहस हुई. अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को बंद सभी दोषियों को नोटिस जारी करते हुए मामले में अगली सुनवाई के लिए 7 जनवरी की तारीख मुकर्रर की.