रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवार नए-नए तरह से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. तो एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो कभी नंगे पाँव, तो कभी कुछ और दाँव लगाकर, तो अब चश्मा छाप वाले प्रत्याशी चश्मा पहन कर अनूठे तरीके से प्रचार कर रहे हैं. दरअसल आत्मानंद वार्ड से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी अमर बंसल को लोगों ने चश्मा गिफ्ट कर बधाई दी. तो अमर उसी चश्मे को पहनकर प्रचार करने लग गए. लोगों ने अमर बंसल को इसलिए चश्मा गिफ्ट किया है, क्योंकि उनका चुनाव चिन्ह ही चश्मा छाप है. साथ ही चश्मा गिफ्ट करने के बाद अमर बंसल ने लोगों के साथ सेल्फी भी ली.
निर्दलीय प्रत्याशी अमर बंसल घर-घर जाकर लोगों से वोट करने अपील कर रहे है और उनका इस तरह मिलने का तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है. अब बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों को भी अमर बंसल टक्कर देते हुए नजर आ रहे है. लगातार लोगों से जनसम्पर्क भी चल रहा है.
मतदान की तारीख करीब आते ही बंसल ने प्रचार भी धुंआधार कर दिया है. पिछले कुछ समय से बंसल आत्मानंद वार्ड से सक्रिय रहते हुए लोगों की सेवा में जुटे हुए थे. इसलिए लोग भी उनका भरपूर समर्थन कर रहे है. पिछले दिनों उन्होंने बच्चों के साथ भी तस्वीर क्लिक की थी.
बता दें कि इससे पहले अमर बंसल नंगे पैर चुनाव प्रचार करते दिखे थे. अमर बंसल को युवाओं से लेकर सीनियर सिटीजन भी समर्थन दे रहे है. अमर बंसल को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया था.