विशाखापट्टनम। वेस्ट इंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए. रनों से भरे इस मैच में रोहित शर्मा ने 159 रनों की पारी खेली, वही कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. वहीं अंतिम ओवरों में श्रेयस अय्यर ने छक्कों की बौछार कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया.
डॉ. वायएसआर रेड्डी क्रिकेट मैदान में हुए मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दी. रोहित शर्मा ने 138 गेंद में 159 रन बनाएं, वहीं केएल राहुल ने 104 रनों में 102 रन बनाए. भारत का पहला विकेट 227 रन पर गिरा. केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान में उतरे कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले केरन पोलार्ड की गेंद पर आउट हो गए.
कोहली के जाने के बाद मैदान में उतरे श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अपने हाथ खोल दिए और स्टेडियम से छक्कों की बौछार लगा दी. लेकिन रोहित शर्मा के स्थान पर आए विकेट कीपर ऋषभ पंत मोमेंट भारत जारी नहीं रख सका. तेज गति से रन बनाने के चक्कर में 16 गेंद पर 39 रन पर आउट हो गए. कुल मिलाकर भारत की पारी 387 रन पर खत्म हुई.
वेस्ट इंडीज की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शेल्डन कोटरेल रहे, जिन्होंने 83 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा किमो पॉल ने 57 रन देकर एक और एलजारी जोसेफ ने 68 रन देकर एक विकेट लिए. केरन पोलार्ड ने दो ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया.