हेमंत शर्मा,रायपुर। आबकारी विभाग में बाबू के पद पर पदस्थ कर्मचारी बीजेपी प्रत्याशी का पोस्टर फाड़ता सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. लेकिन जब कर्मचारी के कार की तलाशी ली गई तो अंदर से कई पोस्टर और 9 बॉटल शराब बरामद हुई. घटना के बाद बवाल मचा हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि युवक कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा का समर्थक है. हालांकि कर्मचारी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.

दरअसल रायपुर के खम्हारडीह स्थित महर्षि वाल्मीकि वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राजीव अग्रवाल का पोस्टर फाड़ते आकाश तिवारी नाम के युवक को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथों पकड़ा है. युवक अपने कार से आता है और सड़क किनारे लगे पोस्टरों को फाड़ कर अपने की कार में रख लेता है. चुनाव प्रचार में जगह-जगह लगे पोस्टर अक्सर फटे मिलते, तो प्रत्याशी औऱ कार्यकर्ता नाराज दिखे. इसी वजह से कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. जिसमें युवक पोस्टर फाड़ता दिखाई दे रहा है.

युवक की इस हरकत को देख कार्यकर्ता भड़क गए और उसे जमकर फटकार भी लगाई. इसकी सूचना खम्हारडीह थाने में दी गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. युवक आकाश तिवारी आबकारी विभाग में बाबू के पद पर पदस्थ है. पुलिस ने एमसीसी ( मोड ऑफ कंडक्ट) के अधिकारियों को सूचना भी दे दी है.

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से प्रत्याशी राजीव अग्रवाल का महर्षि वाल्मीकि वार्ड में लगे पोस्टर फट रहे थे. इस तरह कौन हरकत कर रहा है यह जानने के लिए कैमरा भी लगवाया गया था. इसके बाद आज युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया. इसके कार से फटा हुआ पोस्टर और शराब भी मिला है. इसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उनका कहना है कि सरकारी अधिकारी होकर यह किसके इशारे पर पोस्टर फाड़ रहा था ? कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा का समर्थक है.

मामले में टीआई ममता शर्मा अली का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकड़कर थाने लाया है. युवक पर यह आरोप है कि इसने भाजपा प्रत्याशी का पोस्टर फाड़ा है. इसके कार से शराब की 9 बॉटल भी जब्त हुई है. युवक आबकारी का बाबू है. मामले की सूचना एमसीसी के अधिकारियों को दी गयी है, उनके आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.