रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रवक्ता विपिन मिश्रा एक वीडियो के जरिए भाजपा के निशाने पर आ गया है. दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन में वह एक निजी चैनल से बातचीत में कह रहा है कि वह दिल्ली में ही है, दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है. विपिन का यह वीडियो प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच का है. भाजपा ने इसे एक मुद्दा बना लिया है. भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने फेसबुक में वीडियो को साझा करते हुए लिखा है- “गौर से देखिये इस शख्स को ये छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस का नेता विपिन मिश्रा वहा जामिया मिलिया मे जाकर दंगा भडका कर खुद को वहा का छात्र बता रहा है. जामिया कालेज मे 2000 छात्र है जबकि वहा अचानक प्रदर्शन मे छात्र बनकर 8 हजार लोग शरीक हो रहे मतलब साफ है कि ये सब कांग्रेस की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है. ”
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2716003295129962&id=100001609542173
वहीं भाजपा युवा मोर्चा के नेता गौरव तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, देखिए कांग्रेसी कार्यकर्ता छात्र बन कैसे लोगों को मीडिया के माध्यम से भड़का रहे हैं। छत्तीसगढ़ के विपिन मिश्रा(निर्वाचित महासचिव प्रवक्ता @IYC )हैं,रायपुर से दिल्ली आते ही #JamiaMilliaUniversity के बन गए।
देखिए कांग्रेसी कार्यकर्ता छात्र बन कैसे लोगों को मीडिया के माध्यम से भड़का रहे हैं।छत्तीसगढ़ के विपिन मिश्रा(निर्वाचित महासचिव प्रवक्ता @IYC )हैं,रायपुर से दिल्ली आते ही #JamiaMilliaUniversity के बन गए। @INCIndia और @bhupeshbaghel बताएँ देश को क्यों जला रहे हैं @INCChhattisgarh pic.twitter.com/1Q3SdIdPHg
— Gaurav Tiwari (@BJPGauravTiwari) December 18, 2019
मैं छात्रों के आंदोलन का समर्थन में खड़ा था, बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है- विपिन मिश्रा
वहीं इस मामले में विपिन मिश्रा ने कहा कि बीजेपी इस पूरे मामले में मुझे बदनाम करने दुष्प्रचार कर रही है. मैंने वहाँ रिपोर्टर से कहा था कि वे छात्रों के आंदोलन का समर्थन करने आए हैं. इस वक्त दिल्ली में हैं. छात्रों पर लाठीचार्ज करवाने वाले खुद झूठ बोल रहे हैं. मैं दिल्ली में पढ़ाई के लिए अप्लाई कर चुका हूँ. मेरा चयन नहीं हुआ था. लेकिन इसका मतलब ये नहीं हो जाता कि हमारे देश के छात्रों को पीटा जा रहा हो और उसके साथ हम खड़ा न हो. बीजेपी को ये देखना चाहिए कि छात्र क्या चाहते हैं ? छात्रों के विरोध को दबाने डंडे का सहारा लिया जा रहा है. मैं तो ये कह रहा हूँ कि मुझे पर सवाल उठाना छोड़ बीजेपी के युवाओं को भी छात्रों के आंदोलन के साथ खड़ा होना चाहिए.