नई दिल्ली- सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एलओसी पर स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है. भारतीय सेना किसी भी वक्त जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सीमा पर हालात बिगड़ सकते हैं, लेकिन हम पूरी ताकत के साथ जवाब देने को तैयार हैं. बिपिन रावत का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की लगातार खबरें सामने आ रही हैं. कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से लगातार सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हैं.

बीते अगस्त में कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी. सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया था. तब से एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाएं बढ़ गई हैं. हाल ही में सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की बैट टीम की कार्रवाई को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. बीते दिनों केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने संसद में दिए अपने बयान में कहा था कि अगस्त से अक्टूबर के बीच पाकिस्तान की तरफ से 950 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. 
 
बता दें कि सेना प्रमुख बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. सेना के सह प्रमुख मुकुंद नरवणे अगले सेना प्रमुख होंगे. नवरणे के पास आतंकवादी विरोधी अभियान का अच्छा खासा अनुभव है.