स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जब मैदान पर उतरते हैं तो हर कोई उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद करता है वजह है रोहित की बल्लेबाजी में हर वो शॉट्स हैं जो एक क्रिकेट प्रेमी एक बल्लेबाज से देखना पसंद करते हैं. रोहित शर्मा अगर क्रीज पर टिक गए हैं तो क्रिकेट के एक से एक शॉट्स लगाकर सभी को अपना मुरीद बना लेते हैं, फिर चाहे वो सिक्सर लगाना हो, या फिर अच्छे से अच्छे गेंद को अपनी स्टाइलिश शॉट्स से बाउंड्री के पार पहुंचाना हो.

रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर से विशाखापट्टनम में जमकर बोला, और ऐसा बोला कि न केवल उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट का एक और शतक निकला, साथ ही ऐसी पारी निकली की कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए, दिग्गजों को रोहित ने पीछे कर दिया.

विशाखापट्टनम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया जहां रोहित शर्मा ने शानदार 159 रन की पारी खेली इसके लिए महज 138 गेंद का सामना किया, और अपनी इस तूफानी पारी में 17 चौके तो वहीं 5 सिक्सर भी उड़ाए. रोहित शर्मा ने अपने इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 28 वां शतक जड़ दिया.

बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने धुरंधर खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया से खेलते हुए वनडे इंटरनेशनल मैच में पारी की शुरुआत करते हुए ये 26वां शतक लगाया तो वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत करते हुए 25 शतक ही लगाए हैं.

पारी की शुरुआत करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 45 शतक लगाए हैं सनथ जयसूर्या ने 28 और साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 27 शतक लगाए हैं.

और जिस तरह से रोहित शर्मा मैच दर मैच शतक लगाते जा रहे हैं, ताबड़तोड़ पारियां खेल रहे हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि अमला, जयसूर्या और सचिन के ये आंकड़े भी रोहित पीछे छोड़े देंगे.