स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच में जहां एक ओर पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को एक बड़ी सधी शुरुआत दी, दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अपने शतक भी पूरे किए, एक बड़ी साझेदारी कर रिकॉर्ड भी बनाया.
लेकिन जब पहला विकेट गिरा और विराट कोहली भी बिना खाता खोले आउट हो गए तो फिर युवा बल्लेबाज रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला.
लोकेश राहुल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने रन की गति को कम नहीं होने दिया और ऐसे ताबड़तोड़ रन बरसाए कि टीम इंडिया एक बड़े स्कोर तक तो पहुंच ही गई साथ दोनों ही युवा जोड़ी ने भी कई रिकॉर्ड धराशाई कर दिए.
मैच में श्रेयर अय्यर ने जहां 32 गेंद में 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं रिषभ पंत ने भी 16 गेंद में ही 39 रन जड़ दिए, श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी में 3 चौका और 4 सिक्सर लगाया तो वहीं रिषभ पंत ने भी 3 चौका और 4 सिक्सर लगाए. और इस तरह से रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच महज 25 गेंद में ही 73 रन की साझेदारी हुई.
श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत पर जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो 43.3 ओवर में 3 विकेट पर 292 रन थे, ऐसे में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसके बदौलत टीम का स्कोर 387 रन तक पहुंच सका.
रिषभ पंत ने जहां मैच के 46वें ओवर में 3 चौके और 2 सिक्सर की मदद से 24 रन उड़ाए तो वहीं इसके बाद के ओवर में श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और 4 सिक्सर और एक चौके के साथ 31 रन ओवर में बटोर लिए. और इस तरह से दोनों ही बल्लेबाजों ने 2 ओवर में 55 रन ठोक कर नया रिकॉर्ड भी बना दिया.