शिवम मिश्रा, रायपुर। मतदाताओं ने मन बना लिया है. हमारी स्थिति बहुत बेहतर है, और हमें बहुमत लाने का विश्वास है. राज्य सरकार के एक साल पूरा होने का निश्चित रूप से फायदा मिलेगा. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए रवाना होने से पहले कही.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. रवाना होने से पहले हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल में जितने भी काम हुआ है. जनता की नजर में सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है. सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. चाहे वो गरीब हो, किसान हो, व्यापारी हो, उद्योगपति हो. सबको लाभ मिला तो नगरीय निकाय चुनाव में सरकार को भी लाभ मिलेगा.
भाजपा ने 15 साल तक जनता का शोषण किया
रमन सिंह के आरोप पर उन्होंने कहा कि उनका असली चेहरा जनता एक साल पहले पहचान चुकी थी. अब जब सत्ता पर नहीं है तो उनकी बौखलाहट दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी ने 15 साल तक प्रदेश की जनता का शोषण किया है. छत्तीसगढ़ के लोगों का मानसिक, आर्थिक रूप से शोषण किया है. इनके कार्यकाल में किसान आत्महत्या करने लगे थे.
रमन सिंह के कार्यकाल में सिर्फ कमीशनखोरी
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि रमन सिंह के कार्यकाल में सिर्फ कमीशनखोरी हुआ. आज विकास विकास के लिए इसीलिए चिल्ला रहे हैं, क्योंकि इनका और इनके साथियों का विकास होना बंद हो गया है. ईओडब्ल्यू में शिकायत पर कहा शिकायत हुई है तो उसकी जांच होगी और इन्हें सहयोग करना चाहिये.
भौरा, सोटा सब हमारे खेल का हिस्सा
गिरिराज सिंह के बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि उनको पहले रमन सिंह को सिखाना चाहिए कि किस तरह से वो छत्तीसगढ़ की संस्कृति को खराब कर रहे हैं. छतीसगढ़ की भौरा, सोटा ये सब हमारे खेल का हिस्सा है. इन सब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करें तो गिरिराज सिंह पहले रमन सिंह को शिक्षा दें फिर किसी और को सिखाएं.