नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने प्रचिलत निक्सॉन मॉडल का इलेक्ट्रानिक वर्जन निक्सॉन ईवी गुरुवार को लांच किया. एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर चलने वाली इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 15 से 17 लाख के बीच होगी, जिसे बाजार में अगले साल जनवरी महीने में उतारा जाएगा.

इस इलेक्ट्रानिक एसयूवी को 21 हजार रुपए देकर 20 दिसंबर से बुक किया जा सकता है. जिप्ट्रान तकनीक पर आधारित इस गाड़ी को 15ए सॉकेट या फिर डीसी फॉस्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि डीसी फास्ट चार्ज से एक घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है. वहीं 15ए घरेलू सॉकेट में आठ घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा.

लिक्विड कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट एसी मोटर 129 हार्सपावर पैदा करती है, और पीक टार्क 245 एनएम है. गाड़ी महज 4.6 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटा और 9.9 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस 205 एमएम है. गाड़ी तीन वेरियंट XZ+ LUX, XZ+ और XM मिलेगी. वहीं तीन रंग टील ब्लू, मूनलिट सिल्वर और ग्लेसियर व्हाइट में उपलब्ध रहेगी.