अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले के सात नगर पंचायतों एवं दो नगरपाालिका में चुनाव कराने आज मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया. कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मतदाताओं से अपील की कि सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है निडर होकर मतदान करें.

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिले के दो नगरपालिका एवं सात नगर पंचायतों के चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी तैयार कर ली है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. आज मतदान दलों को यहां पर मतदान सामग्री का वितरण कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है. जहां कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कार्य संपन्न होगा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने बताया कि जिला पुलिस बल शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है. इलाके की लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और मतदान के दौरान उप्रद्रवियों से निपटने पूरी व्यवस्था है, ताकि शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके.