चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. प्रदेश भर में शनिवार को नगरीय निकाय के लिए मतदान होगा. इस बार मतदान मतपत्र से हो रहा है. लेकिन इस प्रक्रिया में सबसे बड़ी समस्या वोट बर्बाद होने की है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारियों ने लोगों ने मतपत्र से वोट देने की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी से मतपत्र फोल्ड किया हुआ मिलेगा. उसमें घुमते हुए तीरों का निशान लेकर चुनाव चिन्ह पर लगाना है. फिर मतपत्र को उसी तरह फोल्ड करना होगा, जैसे मिला था. जिससे स्याही नहीं फैलेगी. अगर स्याही फैलेगा भी तो उसी प्रत्याशी के सामने लगेगा, जिसको वो वोट दिया है. इस तरह कीमती वोट को खराब होने से बचाया जा सकता है.
देखिये वीडियो-