रायपुर। श्री श्याम महोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम 20 दिसंबर से रामनाथ भीमसेन सभा भवन, समता कालोनी में किया जा रहा है. इस वर्ष श्याम प्रभु का भव्य श्रृंगार एवं दरबार कोलकाता के कलाकारों द्वारा बनाया गया है. इसके अलावा श्याम प्रेमियों हेतु “सेल्फी बाल गोपाल संग” सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है.
कार्यक्रम की रूप-रेखा श्रीकृष्ण दुग्धाभिषेक शुक्रवार को किया जाएगा. इसके बाद दोपहर को श्री श्याम नाम की मेहंदी का आयोजन किया जाएगा. 21 दिसंबर को विशाल भजनामृत प्रवाह प्रारंभ किया जाएगा. 22 दिसम्बर को सवामनि प्रसाद किया जाएगा. विशेष आमंत्रित सदस्यों में अनिल रजनीश फतेहाबाद, विष्णु सागर श्रीगंगानगर, अंजलि द्वेदी बरेली, प्रतोश शर्मा फकीरा बदायूं, निजाम भाई जयपुर, गोविंद शर्मा जयपुर, सत्यनारायण नमन गोरखपुर, मो.निजाम एंड ग्रुप जयपुर सभी कलाकार अलग-अलग दिन अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा मनोज रिया एंड ग्रुप के 30 कलाकारों द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रसंगों पर जीवंत झांकी एवं उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती की प्रस्तुति दी जाएगी.
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री श्याम प्रचार सेवा समिति है. कार्यक्रम के स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल और लल्लुराम डॉट कॉम डिजिटल मीडिया पार्टनर हैं. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्वराज एक्सप्रेस से किया जाएगा, जिसे लोकल केबल नेटवर्क और टाटा स्काई के चैनल नम्बर 582 पर देख सकते हैं.