रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा ठीक रवाना होने से पहले ही रद्द हो गया. मुख्यमंत्री आज रात दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका जाना कैंसिल हो गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में मौसम बेहद खराब है जिसके चलते विमान नहीं उतर पा रहे हैं. लिहाजा सीएम आज दिल्ली नहीं जा पाए.
फिलहाल मुख्यमंत्री कल सुबह दिल्ली जाएंगे या नहीं यह कार्यक्रम अभी तय नहीं सका है. आपको बता दे कि तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 20 दिसंबर को रात्रि 8 बजे रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर रात्रि 10 बजे नई दिल्ली पहुंचते. छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करते. फिर अगले दिन 21 दिसंबर को पूर्वान्ह 11.30 बजे नई दिल्ली के हाॅटल ताज में आयोजित फिक्की के 92वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने का कार्यक्रम तय था. इसके बाद गुजरात के अहमदाबाद होते हुए अपरान्ह 3.40 बजे ऊंझा जिले के मेहसाणा पहुंचेने का कार्यक्रम था. जहाँ वे लक्षचण्डी महायज्ञ में शामिल होते फिर, रात्रि 9 बजे रायपुर लौटते.