रोहित कश्यप, मुंगेली. विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए दिव्यांग अस्पतालों का चक्कर न काटे इसलिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने जिला चिकित्सालय परिसर मुंगेली में शिविर का आयोजन किया. शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया.
कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शुक्रवार को ‘‘दिव्यांगजन प्रमाण पत्र एवं नवीनीकरण शिविर’’ का निरीक्षण किया. उन्होंने शिविर में आये दिव्यांगजनों से भेंट मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. उन्होंने शिविर में बनाये गए विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने शिविर में जांच कर रहे डाॅक्टरों से मुलाकात कर शिविर के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा शिविर के सफल आयोजन के लिए समस्त डाॅक्टरों एवं समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी.
शिविर में विकासखंड मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया से अस्थि रोग के 1388, नेत्र रोग के 205, नाक, कान एवं गला रोग के 290 एवं मनोरोग स्वास्थ्य के 216 हितग्राहियों का जांच कर कुल 2099 हितग्राहियों का आवेदन पत्र प्राप्त हुआ. आयोजित शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के. चंदेल, डॉ. अरविंद साहू, डॉ. पंकज साहू, डॉ. भगवान सिंह पैकरा, डॉ. हेमंत तंवर, नाक, कान एवं गाला रोग विशेषज्ञ डॉ. एमके राय, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुभा गरेवाल, डॉ. मनोज सिंह, एमडी मेडिसिन डॉ. देवेश खांडे, डॉ. एसपीएस सिदार, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मॉलिखर्जुन राव सगी, डॉ. दिनेश कुमार लहरी, क्लीनिकल साइकोलोजिस एवं डॉ. संजय ओबेरॉय, चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच किया गया.
इस मौके पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्कर्ष तिवारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके भुआर्य, अस्पताल सलाहकार सुरभि केशरवानी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग शारदा जायसवाल, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मनीष गुप्ता, शैलेंद्र पाण्डेय, निमिष मिश्रा, अमित दीक्षित सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे.