रायपुर। राजधानी रायपुर के 70 वार्डो के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. लोग अपने घऱ से निकल कर मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. वार्ड क्रमांक 34 के मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया है तो वहीं रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन अपनी पत्नी के साथ वोट डाला है.
रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन अपनी पत्नी के साथ वोट डाला है. वहीं रायपुर कमिश्नर संभाग जीआर चुरेन्द्र ने अपनी पत्नी के साथ आज सुबह रायपुर के शांति नगर के पीजी उमाठे स्कूल पहुँचकर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया. उसके बाद उन्होंने मतदान किया. उन्होंने मतदान के बाद सेल्फी ज़ोन में सेल्फी भी ली.
सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. लोगों में लोकतंत्र के महापर्व पर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि इस बार प्रदेशभऱ में बेलेटपेपर से मतदान हो रहा है. बता दें कि रायपुर के 70 वार्डो के लिए 1128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमे 254 सवेंदनशील मतदान केंद्र हैं. राजधानी में मतदान केन्द्रों पर 1700 के आसपास पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.