सुप्रिया पांडे, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में लोकतंत्र के महापर्व पर जहां एक और युवा, बुजुर्ग और महिलाओं में मतदान डालने के को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. तो वहीं राजधानी रायपुर के कई पोलिंग बूथों पर लोग मतदान सूची में गड़बड़ी को लेकर परेशान दिख रहा है. तो कहीं बैलेट सिस्टम की वजह से मतदान प्रक्रिया में हो रही देरी से लोग में नराजगी देखी गई है.
वार्ड क्रमांक 29 के गुरु गोविंद सिंह वार्ड के इकरा हायर सेकेंडरी स्कूल पोलिंग केन्द्र में एक महिला परिवार के साथ घंटो बीत जाने के बाद भी वोट डालने के लिए भटक रही है. महिला का नाम नसीम बानो है. महिला और उसके परिजनों का सूची में नाम नहीं हैं. सूची में गड़बड़ी की वजह से वोट डालने आए लोग यहां परेशान दिख रहे हैं. इससे लोगों में खासी नाराजगी देखते ही बन रही है.
वहीं वार्ड क्रमांक 33 के शा. पूर्व माध्यमिक कन्या शाला तेलीबांधा में लोगों को मतदान के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां बूथ क्रमांक में किसी भी दरवाजे में नहीं लिखा है. कक्ष क्रमांक नहीं लिखे जाने से मतदाता भ्रमित हो रहे हैं.
इस स्कूल केंद्र में 6 बूथ है. लेकिन किसी में भी क्रमांक नहीं लिखा है. मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने का दावा यहां खोखला साबित हो रहा है.
बता दें कि रायपुर के 70 वार्डो के लिए 1128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमे 254 सवेंदनशील मतदान केंद्र हैं. राजधानी में मतदान केन्द्रों पर 1700 के आसपास पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.