राय़पुर। रायपुर एसएसपी आरिफ शेख और उनकी IAS पत्नी व मार्केफेड एमडी शम्मी आबिदी ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया. आरिफ शेख और शम्मी आबिदी दोनों वार्ड क्रमांक 8 कचना स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे.
जहां दोनों अन्य मतदाताओं की तरह कतार में खड़े हुए और अपनी पारी आने पर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाले. आपको बता दें प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान किया जा रहा है.