रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में नेता प्रतिपक्ष धमरलाल कौशिक ने और भाजपा सांसद सुनील सोनी ने मतदान किया. कौशिक ने बिलासपुर नगर निगम चुनाव के वार्ड क्रमांक 09 यातायात नगर सपरिवार मतदान किया, वहीं सांसद सोनी ने रायपुर नगर निगम में मतदान किया.

भाजपा सांसद सुनील सोनी ने मतदान के बाद कहा कि प्रदेश की जनता ठगा महसूस कर रही हैं. मैं भी ठगा महसूस कर रहा हूँ. हमने सोचा था चुनाव में दो वोट करेंगे, एक पार्षद का और दूसरा महापौर का. लेकिन भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने जनता का अधिकार छीना है. ईवीएम चुनाव को बैलेट पर लाकर खड़ा कर दिया है. फर्जी मतदान कराई जा रही है. यदि फर्जीवाड़ा नहीं कराया गया तो बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी. इन सबके बावजूद जनता बीजेपी को चुनेगी.

उन्होंने कहा कि यहां मंत्री तक लोगों को धमका रहे हैं कि कांग्रेस के पार्षद नहीं होंगे तो विकास नहीं करेंगे. दरअसल, मंत्री छत्तीसगढ़ की तासीर नहीं समझ रहे. यहां धमकी से नहीं हाथ जोड़कर वोट देते हैं. शहर में विकास का हम नया आयाम गढ़ेंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों में दहशत का माहौल खड़ा किया जा रहा है.