रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भाजपा के पक्ष में माहौल होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चुनाव अभियान में मैं गया था, मैंने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में जोश देख रहा था. बीजेपी के पक्ष में एक बेहतर वातावरण नजर आया.
रमन सिंह ने कहा कि 15 साल बनाम एक साल के कार्यकाल को लोगों ने करीब से देखा और समझा है. ये एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया. कहाँ 250 करोड़ का बजट ढाई हजार करोड़ तक पहुँच गया. वहीं कांग्रेस के सत्ता में आते ही सारे निकायों में विकास के काम ठप्प हो गए. जो काम चल रहे थे उन्हें भी बंद कर दिया गया.
रमन सिंह ने ईवीएम की बजाय मतपत्रों से चुनाव कराए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि ये अजीब बात है कि जिस ईवीएम से कांग्रेस ने चुनाव जीता उस ईवीएम पर उनका भरोसा नही. इसका मतलब यही है कि मैन्युअल वोटिंग कराकर चुनाव को प्रभावित कराने की कोशिश है. साथ ही मतदाताओं के दो वोट के अधिकार को भी छीना गया है. इन सबके बावजूद स्पष्ट रूप से बीजेपी के पार्षद ज्यादातर जगहों पर जीतकर आएंगे.