सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी के मतदान केन्द्र में घुसकर प्रत्याशी और उनके परिजनों द्वारा प्रचार करने की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे निर्वाचन सेक्टर अधिकारी और सुरक्षाबल ने लोगों को खदेड़ा. मतदान केन्द्र में प्रचार कर रहे लोगों को 200 मीटर के दायरे से बाहर कर दिया है.
पुलिस और सेक्टर अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय से सूचना मिली कि ब्राह्मण पारा के आनंद समाज वाचनालय बूथ में प्रत्याशियों के परिजन और उनके कार्यकर्ता प्रचार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही तत्काल मौक़े पर पहुँचे और वहाँ स्थित लोगों को बाहर निकाल दिया गया है. साथ ही उनको सूचित किया गया है कि आप अपना व्यक्तिगत अपील 200 मीटर के दायरे के बाहर करें अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
मतदान केंद्र में अव्यवस्था का ऐसा आलम, मतदान के लिए कतार में लगे मतदाताओं से प्रत्याशी और उनके परिजन कर रहे वोट देने की अपील…
दरअसल ब्राम्हाणपारा वार्ड के आनंद समाज वाचनालय बूथ में भाजपा से सरिता आकाश दुबे, कांग्रेस से रेखा विकास तिवारी, निर्दलीय अन्नू, सावित्री बबलू देवांगन और अन्य प्रत्याशियों के परिजन मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे थे. लेकिन उन्हें कोई मना नहीं कर रहा था.
बता दें कि lalluram.com ने मतदान बूथ में प्रचार-प्रसार की ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी सतर्क हुए और ज़िम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी, फिर प्रचार कर रहे कायकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाया.