रोहित कश्यप, मुंगेली. राज्य सरकार ने प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराया है. इस मामले को लेकर शुरुआत से ही बीजेपी कांग्रेस पर आक्रामक रही है. शनिवार को बीजेपी के पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने दोहराते हुए फिर सरकार पर हमला बोला और कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव कराना कांग्रेस का एक हथकंडा है, क्योंकि कांग्रेस ने जीत के लिए यह हथकंडा अपनाया है. कांग्रेस के प्रत्याशी अगर कहीं से एक या दो वोट से हारने की स्थिति में रहेंगे, तब प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग कर उसको जिताने का काम किया जाएगा.
वहीं बैलेट पेपर से चुनाव को लेकर सूबे के पूर्व मंत्री और मुंगेली के वर्तमान बीजेपी विधायक ने इस मामले में अजब तर्क दिए. विधायक पुन्नलाल मोहले ने कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से हो या ईवीएम से इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.आदमी का दिल दिमाग अच्छा होना चाहिए. जिसको वोट देना चाहते हैं उसे ही देंगे. हमें पूर्ण विश्वास है कि 6 माह पूर्व लोकसभा के चुनाव में राज्य की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया था, नगरीय चुनाव में भी ऐसा ही होगा.
अब एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी बैलेट पेपर से चुनाव के मामले में लगातार विरोध दर्ज करा रही है तो चुनाव के दिन उन्हीं के पार्टी के विधायक के द्वारा इस तरह के बयान बाजी कहीं पार्टी के लिए किरकिरी साबित ना हो जाए.