रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश में संविधान को हिन्दी में पहुंचाने वाली समिति के अध्यक्ष घनश्याम सिंह गुप्त की जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और संविधान को हिंदी में पहुंचाने वाली ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम सिंह गुप्त जी की जयंती है. वे दुर्ग के निवासी थे. उन्हें विधान पुरुष के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे महान व्यक्तित्व के योगदान को याद करते हुए हम सब पावन स्मरण करते हैं.”

आपको बता दें संविधान का हिन्दी में अनुवाद करने वाली समिति के घनश्याम सिंह गुप्त अध्यक्ष थे. इस कमेटी ने ही संविधान का हिन्दी में अनुवाद किया था. जिसकी वजह से ही आज हिन्दी में आम जनता के लिए संविधान उपलब्ध है. घनश्याम सिंह गुप्त छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रहने वाले थे.