रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वरिष्ठ नेता व बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस उम्मीदवार शेख गफ्फार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
शेख गफ्फार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि शेख गफ्फार जीवन भर कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे. शेख गफ्फार का निधन कांग्रेस परिवार की अपूरणीय क्षति है.
बता दें कि निकाय चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार (18 दिसंबर) को उनके सीने में दर्द उठा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक आने की जानकारी दी थी. पिछले पांच दिन से उन्हें वेंटीलेटर में रखा गया था. सोमवार सुबह बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में उनका निधन हो गया.